फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली बम धमाके में अमोनिया नाइट्रेट के इस्तेमाल होने की संभावना से विशेषज्ञ हैरत में हैं। उन्होंने कहा कि अमोनियम नाइट्रेट स्वयं विस्फोटक नहीं, लेकिन इसमें अन्य रासायनिक तत्व मिलने से यह खतरनाक रूप ले सकता है। इसलिए इसका भंडारण और इस्तेमाल करने के लिए सख्त नियम बनाने चाहिए। दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को एक कार में जोरदार धमाका हुआ था। इसमें करीब 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 24 लोग घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। धमाके की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, इस धमाके के कई तार फरीदाबाद से जुड़े हैं। धौज गांव में 9 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा के रहने वाले डॉ. मुजम्मिल के घर छापा मारा। उसके कमरे से 360 किलो विस्फोटक और ...