चम्पावत, मई 21 -- चम्पावत के अमोड़ी बाजार में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई। यात्रा में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। उन्होंने सेना के साहस और पराक्रम की सराहना की। बुधवार को अमोड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत और मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान हाथों में तिरंगा थामे युवाओं, बच्चों, महिलाओं, बुज़ुर्गों ने सेना के सम्मान में जयघोष किया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत का गायन किया। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के पराक्रम को देख पाकिस्तान अब आतंकी कार्रवाई करने से पहले सोचेगा। तिरंगा यात्रा में दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पाण्डे, सुंदर सिंह बोहरा, ईश्वरी दत्त भट्ट, भुवन भट्ट, नवीन भट्ट, बसंत बल्लभ भट्ट, लालमणि भट्ट, रमेश भट्ट, दीपक बोहरा, पीतांबर भट्ट,...