चम्पावत, नवम्बर 4 -- चम्पावत। ग्रामीणों ने अमोड़ी में कृषि निवेश केंद्र खोलने की मांग की है। इस संबंध में प्रधान हेमा भट्ट ने कृषि एवं मृदा अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान कृषि निवेश केंद्र न्याय पंचायत स्वाला कृषकों के लिए दूर होने के साथ ही असुविधाजनक है। इससे किसानों को दिक्कत हो रही है। कहा कि अमोड़ी क्षेत्रीय स्तर पर एक मुख्य केंद्र है। जहां कृषि कार्यों में संबंधित गतिविधियां अधिक होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...