चम्पावत, नवम्बर 19 -- चम्पावत। जीआईसी अमोड़ी में अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत एनडीआरएफ की 15वीं वाहिनी ने आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया। कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के निर्देशन में निरीक्षक पंकज कुमार ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सीपीआर देने, रक्तस्राव रोकने, आपातकालीन परिस्थिति, स्ट्रेचर बनाने, आग लगने, बाढ़ और भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार वर्मा समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...