चम्पावत, फरवरी 20 -- अमोड़ी कॉलेज में तीन माह के कंप्यूटर कोर्स का समापन किया गया। प्रशिक्षण में 33 छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे गए। अमोड़ी कॉलेज में गुरुवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संचालित कम्प्यूटर कोर्स संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ.अजिता दीक्षित ने प्रशिक्षण हासिल करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए। कोर्स समन्वयक डॉ. डी.के. गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को कंप्यूटर की बेसिक व अन्य जानकारी दी गई। केआईटीएम के प्रबंधक कमल सिंह बिष्ट, समर्थ के नोडल डॉ. अतुल कुमार मिश्र, राखी गुप्ता, किरन शर्मा,डॉ. गुप्ता, डॉ. अर्चना वर्मा, पुष्पा, हरीश जोशी, संजय गंगवार, दशरथ सिंह बोहरा, दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...