चम्पावत, मार्च 4 -- अमोड़ी डिग्री कॉलेज में 12 दिनी उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को उद्यमिता की जानकारी दी जाएगी। अमोड़ी कॉलेज में मंगलवार को मुख्य अतिथि खीमानंद भट्ट, विशिष्ट अतिथि गोविंद बोहरा, पानदेव भट्ट, मनोहर सिंह, स्वरूप सिंह और दीपक सिंह ने किया। प्राचार्य डॉ.अजीता दीक्षित ने कहा कि प्रशिक्षण से प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। डीयूवाई केंद्र के समन्वयक डॉ. डी.के. गुप्ता ने कहा कि उद्यमिता से रोजगार सृजन होंगे। प्रतिभागियों में स्थानीय निवासी, व्यापारी, उद्यमी, विद्यार्थी शामिल रहे। मुख्य प्रशिक्षक अवनीश राय और डॉ. डीके गुप्ता के संचालन में हुए कार्यक्रम में डॉ. अर्चना वर्मा, डॉ. संजय कुमार, पुष्पा, डॉ.अतुल कुमार मिश्र, डॉ.रंजना सिंह, संजय कुमार गंगवार, हरीश जोशी, दशरथ बोहरा और दिनेश रावत ...