चम्पावत, नवम्बर 15 -- अमोड़ी अस्पताल का संचालन जल्द होने की उम्मीद जगी है। स्वास्थ्य विभाग ने पदों की स्वीकृति की महानिदेशक को पत्र भेजा है। अस्पताल भवन का निर्माण कार्य भी 90 फीसदी पूरा हो गया है। अस्पताल खुलने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। अमोड़ी में वर्ष 2022 में अस्पताल खोलने की घोषणा हुई थी। चम्पावत के तल्लापाल बिलौना क्षेत्र के अमोड़ी में शीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्तित्व में आएगा। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, दो स्टाफ नर्स, एक वार्ड ब्वॉय, एक एएनएम और एक पर्यावरण मित्र के पद की स्वीकृति के लिए महानिदेशक को पत्र भेजा है। अमोड़ी में अस्पताल भवन का निर्माण कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है। कार्यदायी संस्था मंडी परिषद दो करोड़ की लागत से भवन निर्माण का कार्य कर रही है। अस्पताल शुरू होने से ...