आगरा, अप्रैल 9 -- लायंस क्लब आफ प्रयास और इस्कॉन आगरा की ओर से 13 अप्रैल को 'जीवन का कैसे सकारात्मक शुभारंभ करें विषय पर यूथ फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इसमें आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु युवाओं को जीवन जीने को हर पल कैसे बेहतर बना सकते हैं, यह जानकारी देंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को बैठक हुई। लायंस क्लब आफ प्रयास के अध्यक्ष अशु मित्तल ने बताया कि युवाओं में लगातार बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति और तनाव समाज को लगातार पतन की ओर ले जा रहा है। जरा सी बात पर उत्तेजित होकर भ्रमित हो जाना जैसे समाज की आज प्रवृत्ति बन गई है। इस प्रवृति को सही दिशा में कैसे ले जाएं, निराशा से आशा की ओर कैसे कदम बढ़ाएं, बेपटरी होते जीवन का कैसे सकारात्मक शुभारंभ करें, इस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्...