एटा, जुलाई 25 -- ब्लाक क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र अमोघपुर भाटान में ट्रांसफार्मर कम क्षमता के होने से आए दिन ग्रामवासियों को विद्युत समस्या का सामना करना पड़ता था। शुक्रवार को उपकेन्द्र में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई। अलीगंज क्षेत्र के उपकेन्द्र अमोघपुर भाटान से लगने वाले गांव में आए दिन फॉल्ट, अन्य समस्याओं से ग्राम वासियों को विद्युत आपूर्ति कटौती का सामना करना पड़ता था। जिसकी ग्रामवासियों ने कई बार शिकायत की। ग्रामवासियों ने शिकायत करने के बाद विद्युत विभाग में संज्ञान लेते हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराई गई। वर्तमान में उपकेन्द्र की क्षमता 5 एमवीए, 10 एमवीए कुल 15 एमवीए की छत्ता वाले ट्रांसफार्मर लगे थे। यह कार्य के पूर्ण होने के उपरांत 10 10 एमवीए कुल 20 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए गए। विधायक जितेंद्र कुमार उर्फ ...