मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- मिर्जापुर। विकास खंड पटेहरा के अमोई पुरवा कंपोजिट विद्यालय का सुंदरीकरण जल्द होगा। लालगंज कलवारी रोड पर स्थित कंपोजिट विद्यालय अमोई पुरवा को सीडीओ विशाल कुमार मड़िहान तहसील जाते समय औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में जर्जर भवन,बाउंड्रीवाल के अंदर झाड़ झंखाड़,अधूरा दिव्यांग शौचालय देख नाराजगी प्रगट की। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के लिए मौके पर भेजा था। सीडीओ के कड़े निर्देश पर बीडीओ राजीव कुमार शर्मा ने गांव के सचिव आशीष कुमार को एक सप्ताह के अंदर अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने,पोषण वाटिका तैयार करान और ध्वस्त भवन को गिरा कर गार्डन तैयार कराने का निर्देश दिए। कहाकि आवागमन की सुविधा के लिए बेहतर मार्ग बनाया जाए। बीडीओ ने बताया कि विद्यालय में पर्याप्त जगह है सुंदरीकरण हो जाने से स्कूली बच्चों को राहत...