जहानाबाद, मई 3 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के अमैन प्लस टू हाईस्कूल मैदान में रविवार को प्रशांत किशोर के जन सुराज उद्घोष कार्यक्रम आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांवों में जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। जन सुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य व पार्टी के अरवल जिला प्रभारी अभिराम शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जन सुराज उद्घोष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगों के बीच जन संपर्क अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के अमैन प्लस टू हाईस्कूल के मैदान में चार मई को दोपहर 2 बजे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गयी है। कार्यक्रम में हजारों लोग प्रशांत किशोर को सुनने के लिए जुटेंगे।...