गोपालगंज, अप्रैल 29 -- दो दिन बाद थाने में दर्ज करायी गई मामले में नामजद प्राथमिकी पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार,हो रही छानबीन थावे। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के अमैठी गांव में शनिवार को हुई मारपीट की घटना में पिता और पुत्र घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान पांच हजार रुपए भी छीन लिए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में कराया गया। घटना को लेकर अमैठी निवासी देवा कुमार ने थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। देवा कुमार के अनुसार वह अपने घर से अमैठी बाजार जा रहे थे। इसी दौरान मंदिर के पास पहले से घात लगाए गांव के ही सुजीत यादव और अन्य साथियों ने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर बचाव के लिए पहुंचे उनके पिता बीरबहादुर प्रसाद को भी आरोपितों ने पीटकर घायल कर दिया और उनके पास से पांच हजार रुपए छीन लिए। देवा...