गुमला, अगस्त 8 -- बसिया, प्रतिनिधि। सावन माह के पवित्र अवसर पर बसिया प्रखंड के मोरेंग गांव से लगभग 350 शिवभक्तों ने गुरुवार को श्रद्धा और आस्था के साथ कोयल नदी से जल उठाकर अंगराबाड़ी स्थित अमेश्वर धाम के लिए पदयात्रा आरंभ की। पदयात्रा के बसिया पहुंचने पर समाज सेवियों और बजरंगबली पूजा समिति, बिरकेरा पहाड़ सागर धाम के अध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा कांवरियों के स्वागतार्थ पानी,चाय और बिस्किट की व्यवस्था की गई थी। कांवरियों का स्वागत अबीर राम, गोकुलचंद्र सोनी, जगरनाथ सिंह, गणेश गोप,अमृता सिंह, सुमन मिश्रा, शकुन्तला मिश्रा, राधा देवी, नमिता सुरीन, सीमा कुमारी, सुलेखा देवी, चंचला देवी, शान्ति कुमारी, अंजू देवी, सरिता सिंह, जयश्री कुमारी ने किया। इसके उपरांत बोल बम के जयकारों से गूंजते वातावरण में कांवरियों ने पूरे जोश और भक्ति में डूबे हुए भोलेनाथ क...