रायसेन, अगस्त 14 -- अमेरिका बार-बार टैरिफ बढ़ाने का धमकी दे रहा है। टैरिफ युद्ध के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया का लोकल प्लान बताया है। मध्य प्रदेश की धरती से स्वदेशी का आह्वान किया है। रायसेन और विदिशा में तिरंगा यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि देसी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी। छोटे-छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देना जरूरी है, तब ही देश आगे बढ़ेगा।स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का संकल्प तिरंगा यात्रा के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका पर निशाना साधा। हालांकि अपने बयान में उन्होंने एक बार भी अमेरिका नाम नहीं लिया। सभा में मौजूद लोगों से स्वेदेशी वस्तुओं को अपानाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत ने अब ठान लिया है कि केवल स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेगा। छोटे व्यापारियों की मदद से एमएसएमई को म...