नई दिल्ली, जून 23 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी हमलों में ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने बेहद सटीक निशाना साधा, जिससे ईरान को बड़ा नुकसान हुआ है। इससे पहले अमेरिका ने ऑपरेशन 'मिडनाइट हैमर' के तहत ईरान के फोर्डो, नांताज और इस्फहान पर ताकतवर बम बरसाए थे। अमेरिका के B-2 बॉम्बर विमान ने करीब 25 मिनट तक ईरानी ठिकानों पर बम बरसाए, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा कि ईरान पर हुए हमलों के लिए विनाश सबसे सही शब्द है। ट्रंप ने लिखा, "ईरान के सभी परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।" उन्होंने कुछ सेटेलाइट तस्वीरों का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा, "विनाश एक सटीक शब्द है! जमीन के नीचे बेहद नुकसान हुआ है। बुल्स आई...