नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अमेरिका में एक भारतीय इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन की मौत हो गई है। रूममेट से झगड़े के बाद पुलिस ने उन्हें गोली मार दी थी। 3 सितंबर को कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में उन्हें गोली मारी गई थी। निजामुद्दीन ने गोली मारे जाने की घटना से लगभग एक सप्ताह पहले ही नस्लीय उत्पीड़न को लेकर एक पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था कि नस्लीय भेदभाव के लिए ही उनके वेतन में धोखाधड़ी होती थी और फिर उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया। उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा था, मैं नस्लीय घृणा का शिकार हूं। मेरे साथ अन्याय किया गया और गलत तरीके से नौकरी से निकाल दिया गया। मैं गलत के खिलाफ आवाज उठाना चाहता हूं। यह अमेरिकी और गोरे लोगों की मानसिकता का खत्मा होना चाहिए। कॉर्पपोरेट में भी इस तरह के अत्याचार पर लगाम लगनी चाहिए और दोषियों को सजा मिल...