लखनऊ, फरवरी 7 -- लखनऊ। अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के साथ अन्यायपूर्ण निर्वासन से पैदा हुए संकट के मद्देनजर उप्र. कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। शुक्रवार को शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव और डॉ. शहजाद आलम के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन को एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने लिया। ज्ञापन में राष्ट्रपति से यह मांग की गई है कि वह केंद्र सरकार को निर्देशित करें कि अमेरिका में भारतीय लोगों के साथ हो रहे अन्याय और अमानवीय व्यवहार को रोका जाए। इसके लिए केंद्र सरकार अमेरिकी सरकार से वार्ता करे। ज्ञापन कार्यक्रम में पंडित नितिन शर्मा, विजय बहादुर सिंह, राजेंद्र पांडे, तीर्थराज मिश्रा और विनोद रावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...