नोएडा, जनवरी 15 -- - शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर निठारी निवासी व्यक्ति से 18 लाख रुपये से अधिक ठग लिए। आरोपियों ने 16 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच जालसाजी की। पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-31 स्थित निठारी निवासी नर्मदेश्वर झा ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से मथुरा का रहने वाला है। 16 दिसंबर को उनके व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने उन्हें अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करने पर अधिक मुनाफा होने का लालच दिया। इसके बाद जालसाजों ने उन्हें व्हाट्सऐप के ग्रुप पर जोड़ लिया। ग्रुप के संचालकों ने खुद को सेबी से पंजीकृत कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उनका विश्वास जीत लिया। उस ग्रुप में बड़ी संख्य...