नई दिल्ली, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अमेरिका ने मध्यस्थता की कोशिशें तेज कर दी हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने शनिवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से अलग-अलग बातचीत की है। अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी बयान में बताया गया कि यह बातचीत उस वक्त हुई जब दोनों देशों के बीच हमले तेज हो चुके हैं। विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने आज पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से बात की। उन्होंने भारत के खिलाफ हमला रोकने के लिए कहा है। इसके अलावा भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए अमेरिका की मदद की पेशकश की।" यह जानकारी अमेरिका के इस्लामाबाद स्थित दूतावास द्वारा भी साझा की गई। उसी दिन रूबियो ने भारत के विदेश मंत...