नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- स्मॉलकैप कंपनी एसएमएस फार्मास्युटिकल्स के शेयर रॉकेट सा उड़ गए हैं। एसएमएस फार्मास्युटिकल्स के शेयर बुधवार को BSE में 18 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 325 रुपये पर पहुंच गए हैं। फार्मा कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल के बिल्कुल करीब जा पहुंचे हैं। एसएमएस फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में यह उछाल अमेरिकी रेगुलेटर यूएस एफडीए (USFDA) की तरफ से एक दवा को मंजूरी मिलने के बाद आया है। एसएमएस फार्मास्युटिकल्स के शेयर पांच साल में 265 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। इस दवा को मिली है USFDA से मंजूरीअमेरिकी रेगुलेटर यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने एसएमएस फार्मास्युटिकल्स की पार्टनर कंपनी वीकेटी फार्मा की रीफॉर्म्युलेटेड रैनिटिडिन टैबलेट्स को अप्रूवल दिया है। 150 एमजी और 300 एमजी डोजेज के लिए यह मंजूरी दी है। रैनिटिडिन...