वाशिंगटन, सितम्बर 15 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में बढ़ते अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। उन्होंने नेशनल गार्ड की तैनाती की और मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। इस फैसले का भारी विरोध हो रहा है। वाशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरियल बोसर ने ट्रंप प्रशासन को सूचित किया कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस अब अवैध विदेशियों को हटाने में आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) का सहयोग नहीं करेगी। इस फैसले से नाराज ट्रंप ने राजधानी में राष्ट्रीय आपातकाल लागू करने की धमकी दी है। ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि यदि वाशिंगटन डीसी के अधिकारी मेट्रोपॉलिटन पुलिस और ICE के बीच सहयोग समाप्त करते हैं, तो वह संघीय कार्रवाई करेंगे और राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपराध को फिर से बढ़ने नहीं दें...