नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में एमआरआई स्कैन करवाया था। उनके डॉक्टर ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य ठीक है। 27 अक्टूबर को एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनका एमआरआई बिल्कुल साफ-सुथरा निकला। उन्होंने यह भी बताया कि इस जांच के दौरान उन्होंने मॉन्ट्रियल संज्ञानात्मक मूल्यांकन (MoCA) टेस्ट दिया, जो हल्के संज्ञानात्मक क्षय ( (Cognitive Decline) का पता लगाने के लिए प्रयोग होता है। हालांकि, इसे उन्होंने 'बहुत मुश्किल आईक्यू परीक्षा' करार देकर विवाद को हवा दे दी। हालांकि वाइट हाउस ने जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किए हैं। लेकिन टाइमिंग को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, कई डॉक्टरों ने ट्रंप के अक्टूबर में वाल्टर ...