शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के खिलाफ आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ने बहादुरगंज में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सौमित्र गुप्ता के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन में व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुतला दहन से पूर्व जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ से भारतीय अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान होगा। उन्होंने इसे तानाशाही करार देते हुए कहा कि यह कदम भारतीय व्यापारियों और उद्योगपतियों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल ने भारतीय उद्योगों को बचाने के लिए इस टैरिफ के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन किया है। महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन अख्तर ने कहा कि टैरि...