मऊ, अगस्त 12 -- मऊ। नगर क्षेत्र स्थित गाजीपुर तिराहे पर हिन्दू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाए के विरोध में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला दहन करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान हिन्दू जागरण समिति के अध्यक्ष सुजीत सिंह ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाकर अपनी तानाशाही का परिचय दिया है। इसके विरोध में समिति ने ट्रंप सरकार का पुतला दहन किया है। अध्यक्ष सुजीत सिंह ने भारत सरकार से मांग किया है कि वह अमेरिका के इस फैसले के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए। उन्होंने कहा, भारत किसी से दबने वाला नहीं है, भारत किसी से झुकने वाला नहीं है। उन्होंने अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत आयात शुल्क को लेकर कड़ा जवाब देने की मांग सरकार से ...