हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 18 -- सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई तो अमेरिका के पोर्टलैंड से शिकायत दर्ज करवाने के लिए महिला मैनपुरी की कुरावली कोतवाली पहुंच गई। महिला ने शिकायती पत्र दिया और आरोप लगाया कि शरद यादव नाम का व्यक्ति उसे धमकी दे रहा है। वह कुरावली के प्रेमपुरा धाम से जुड़ी हुई है। ये शरद यादव प्रेमपुरा घाम से संबंध रखने पर मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने इस तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है। मामले की विवेचना शुरू करवा दी गई है। संयुक्त राज्य अमेरिका के ऑरेगॉन राज्य स्थित पोर्टलैंड शहर निवासी ललिता देवी बट्टम ने पुलिस को पत्र भेजकर शिकायत की कि वह यूएसए पोर्टलैंड में रहती है। उसे सोशल मीडिया पर शरद यादव ने धमकी दी और कहा कि यदि कुरावली के प्रेमपुरा धाम और उनके परिवार से उसका कोई लेना-देना रहातो वह उसे जान...