नई दिल्ली, अगस्त 26 -- अमेरिका द्वारा भारत में 27 अगस्त से 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया जा रहा है, जिसके बाद कुल शुल्क बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगी। इसको लेकर निर्यातक संगठनों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि अब अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पाद प्रतिस्पद्धा के मामले में पिछड़ जाएंगे। प्रतिस्पर्धा करने के लिए निर्यातकों व कारोबारियों को सस्ते दाम पर भारतीय उत्पादों को बेचना होगा। ऐसी स्थिति में घाटा होगा और भारतीय उत्पादों को अमेरिकी बाजार में हिस्सेदारी घटेगी। भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (फियो) का कहना है कि आयात शुल्क बढ़ाए जाने से भारत का अमेरिका को निर्यात बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। अमेरिकी बाजार में चीन, वियतनाम, कंबोडिया, फिलीपींस, अन्य दक्षिण व दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की तुलना में भारतीय उत्पाद प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जाएंगे। क्य...