नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) ने बुधवार (17 सितंबर 2025) को इस साल पहली बार ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की। इसका सीधा असर भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला। गुरुवार (18 सितंबर) को आईटी स्टॉक्स उड़ान भरने लगे। निफ्टी आईटी इंडेक्स में तेजी आई और यह लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। इस दौरान एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस और विप्रो जैसे प्रमुख आईटी शेयरों में 2 से 3% की उछाल देखी गई। इस सकारात्मक माहौल का फायदा एलटीआईमाइंडट्री के शेयरों को सबसे ज्यादा मिला, जो 3.6% चढ़कर 5,619 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इंफोसिस और विप्रो के शेयर भी 2% की बढ़त के साथ आगे रहे। एमफासिस, कोफोर्ज और एचसीएल टेक जैसे शेयरों में भी 1% की उछाल देखी गई।कमजोर श्रम बाजार ने फेड को किया प्रेरित फेड ने यह कटौती अमेरिका में श्रम ...