नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- अमेरिकी पासपोर्ट में अब वह ताकत नहीं बची, जिसकी वजह से हमेशा चर्चा में रहता था। आसान शब्दों में कहें तो अमेरिकी पासपोर्ट को वैश्विक स्तर पर जोरदार धक्का लगा है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिकी पासपोर्ट 20 सालों बाद पहली बार दुनिया के टॉप 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट्स की लिस्ट से बाहर हो गया है। 2014 में पहले स्थान पर रहा यह पासपोर्ट अब 12वें नंबर पर लुढ़क गया है और मलेशिया के बराबर आ गया है। जानकार इसे अमेरिका के वैश्विक सॉफ्ट पावर में आई कमजोरी बता रहे हैं। दूसरी ओर एशिया-प्रशांत के देशों ने पासपोर्ट की ताकत में फिर से बढ़त बना ली है।सिंगापुर-दक्षिण कोरिया का दबदबा हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, सिंगापुर अब दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट बन चुका है, जो 193 देशों में बिना वीजा के घूमने की ...