नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- एक अमेरिकी नागरिक पर लगी 'लुकआउट सर्कुलर' (LOC) की तलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक दिया है। जेंसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड से जुड़े कथित 2,385 करोड़ के कॉर्पोरेट घोटाले की जांच के बीच पूर्व इंडिपेंडेंट डायरेक्टर इंदरप्रीत सिंह वाधवा को कोर्ट ने राहत दी है। हालांकि कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं।Gensol घोटाले का 'अमेरिकी कनेक्शन' Gensol इंजीनियरिंग में बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों की जांच चल रही है। इसी सिलसिले में अमेरिकी नागरिक इंदरप्रीत सिंह वाधवा, जो ब्लू-स्मार्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व इंडिपेंडेंट डायरेक्टर रह चुके हैं, पर LOC जारी हो गया था। उनका नाम जांच के दायरे में आ गया, क्योंकि कथित धोखाधड़ी का आंकड़ा 2,385 करोड़ तक पहुंच चुका है। लेकिन वाधवा ने दावा किया कि उन्होंने खुद ही कंपनी में...