नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, का. सं.। रोहिणी जिला अदालत ने अमेरिका के नागरिकों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार सात लोगों को जमानत दे दी है। इन पर एप्पल का फर्जी तकनीकी सहायता कॉल सेंटर चलाकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने 16 दिसंबर 2025 को उत्तरी दिल्ली के गुजरांवाला टाउन स्थित एक फ्लैट पर छापा मारकर इस कथित गिरोह का भंडाफोड़ किया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत की अदालत ने आरोपियों को जमानत देते हुए कहा कि इस मामले की जांच मुख्य रूप से दस्तावेजी और डिजिटल साक्ष्यों पर आधारित है। ऐसे में आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है। इस टिप्पणी के साथ अदालत ने दीपांशु, मयंक कुमार, अमन प्रसाद, करण कपूर, मयंक, आनन सिंह और जनप्रीत सिंह को जमानत दे दी। अदालत ने सभी आरोपियों को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचल...