उदयपुर, अगस्त 7 -- राजस्थान के शांत और सुरम्य इलाके में बसा एक विला बाहर से बिल्कुल आम, लेकिन अंदर चल रहा था एक खतरनाक खेल। अमेरिका में बैठे लोगों की जेबें साफ हो रही थीं, और उधर उदयपुर में कुछ चेहरे नोट गिन रहे थे। तकनीक के सहारे ठगी का ऐसा अंतरराष्ट्रीय जाल बिछाया गया था, जिसे देख खुद पुलिस भी हैरान रह गई। साइबर ठगी के इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाइ थाने के एक कांस्टेबल संदीप कुमार को सूचना मिली कि नादरा गांव के एक विला में कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और सीओ सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी लीलाराम ने जब छापा मारा, तो असलियत सामने आई। पुलिस टीम ने मौके से 7 आरोपियों को गि...