हाजीपुर, अगस्त 5 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता साईबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को जंदाहा के लक्ष्मणपुर कद्दुटांड निवासी चुल्हाई सिंह के मकान में छापेमारी कर पांच शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों के पास से पुलिस ने 05 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 16 डेबिट कार्ड, 06 क्रेडिट कार्ड 02 राउटर, 05 हेडफोन, 02 आधार कार्ड, 02 माउस, वोटर कार्ड एवं साईबर फ्रॉड संबंधित अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर फ्रॉड ने पुलिस को बताया कि अमेरिका के बुजुर्ग लोगों को डाटा गुगल समेत अन्य प्लेटफार्म एवं डार्क वेब के जरिए सूचना प्राप्त करते थे। इसके बाद चिह्नित अमेरिकी नागरिकों के कम्प्यूटर में ई-मेल के माध्यम से वायरस या बग भेज देते थे। गैंग का सरगना बिरजू ई-मेल के माध्यम से उनके लैपटॉप में आई समस्या को दूर करने के लिए फर्जी हेल्...