गाज़ियाबाद, मई 15 -- ट्रांस हिंडन। अमेरिकी दूतावास में वाणिज्यिक मामलों के मंत्री परामर्शदाता जोनाथन हेमर ने गुरुवार को इंदिरापुुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी का दौरा किया। हाल ही में तैयार इस अस्पताल की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। जोनथन हेमर के पहुंचने पर यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने कहा कि यह 1200 बेड का अस्पताल है, जहां नवीनतम तकनीक पर सभी तरह के इलाज की सुविधा मिलेगी। समूह की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा कि जोनाथन हेमर के दौरे से हमें नवाचार, रोगी सुरक्षा और देखभाल की गुणवत्ता में सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...