नई दिल्ली, जुलाई 4 -- मुंबई। विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 85.39 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की नई उम्मीद के चलते रुपया समेत एशिया की अन्य मुद्राओं में तेजी आई। कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम के साथ एक व्यापार समझौते की घोषणा की है। इससे उम्मीद की एक किरण जगी है कि शायद नौ जुलाई की समय-सीमा से पहले इस तरह के और समझौते भी हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...