हाजीपुर, जनवरी 15 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर अस्पताल में गुरुवार को अमेरिका से आए डॉक्टर कार्लटन ब्रुस स्मिथ के साथ हड्डी रोग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ.ब्रजेश कुमार ने दोनों पैर से जन्मजात दिव्यांग 'क्लब फुट' रोग से ग्रस्त 05 साल के दो बच्चों का प्लास्टर किया। बिहार की राजधानी पटना के अलावा जिले में इस तरह की चिकित्सा की सुविधा डॉ ब्रजेश कुमार पिछले 10 सालों से देते आ रहे हैं। कियोर इंटरनेशनल इंडिया ट्रस्ट के डॉ. कार्लटन ब्रुस स्मिथ जिले में चल रही 'क्लब फुट' की चिकित्सा को देखने और नई चिकित्सा पद्धति की जानकारी देने पहुंचे थे। प्लास्टर के दौरान उन्होंने इस जटिल रोग के उपाचार के बारे में बताया। साथ ही चिकित्सा व्यवस्था देख कर बेहद प्रभावित हुए। अमेरिकी डॉक्टर ने इस कार्य के लिए स्थानीय चिकित्सक की सराहना करते हुए कहा कि छोटी जगह में महत्वप...