मुजफ्फरपुर, अप्रैल 5 -- अमेरिका के बाजार में मुजफ्फरपुर से लीची के पल्प और जूस के अलावा मुख्य रूप से मशरूम, अरहर की दाल और अलसी भेजी जाती है। अमेरिका द्वारा लगाए गए जवाबी आयात शुल्क के बाद इन उत्पादों पर असर दिख सकता है। इनकी कीमत में बढ़ोतरी होने पर स्थानीय उत्पाद की तुलना में ये पीछे छूट सकते हैं। मांग घटने पर इसका असर निर्यात पर भी पड़ने की संभावना है। ऐसे में व्यवसायियों को इसके लिए वैकल्पिक बाजार की तलाश करनी पड़ सकती है। शहर के लीची निर्यातक और प्रोसेसिंग यूनिट संचालक आलोक केडिया ने बताया कि मुजफ्फरपुर से ढाई सौ टन लीची के पल्प और जूस अमेरिका निर्यात किए जाते हैं। टैरिफ लगने के बाद अभी संशय की स्थिति है। इसलिए तत्काल अमेरिका नहीं भेज रहे हैं। शिपिंग व्यवसाय से जुड़े नीलेश संगम बताते हैं कि बिहार और खासकर मुजफ्फरपुर से बीते वर्षों मे...