मधुबनी, जुलाई 31 -- मधुबनी,निज संवाददाता। अमेरिका द्वारा आयातित भारतीय उत्पादों पर बढ़ाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ का असर मिथिला मखाना, मधुबनी पेंटिंग व अन्य उत्पादों के व्यापार पर भी देखने को मिलेगा। कारोबारियों व विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अमेरिका में मखाना की कीमतें और बढ़ सकती हैं, जिससे वहां के उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वर्तमान में अमेरिका में मखाना की कीमत 3,000 से 4,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। यदि टैरिफ बढ़ता है, तो यह और महंगा हो सकता है, जिससे निर्यात प्रभावित होगा। भारत से अमेरिका को हर साल बड़ी मात्रा में मिथिला मखाना निर्यात किया जाता है। लेकिन बढ़ी हुई कीमतों के कारण वहां इसकी मांग घट सकती है। इससे भारतीय निर्यातकों को नये बाजारों की तलाश करनी पड़ेगी। वर्तमान में मखाना का निर्यात ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, रूस, और अमेरिका...