नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित निर्यातकों के लिए भारत जल्द पैकेज का ऐलान करने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ के चलते भारत का निर्यात प्रभावित हुआ है। पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ लगाया था। इसमें भारत द्वारा रूसी से तेल खरीदने की सजा के रूप में 25 फीसदी टैरिफ और लगा दिया है। इसके साथ ही, कपड़ों और आभूषणों से लेकर जूते और रसायनों तक, कई उत्पादों पर शुल्क बढ़कर 50 फीसदी तक हो गया है।वित्त मंत्री ने क्या कहासीतारमण ने कहा कि यह पैकेज हाल ही में लगाए गए शुल्कों से प्रभावित उद्योगों की मदद करेगा। एक इंटरव्यू में सीतारमण ने कहा कि सरकार उन लोगों की मदद के लिए कुछ लेकर आएगी, जो 50 फीसदी टैरिफ से प्रभावित...