मुंगेर, अगस्त 27 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 अगस्त से भारतीय निर्यात पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। पहले से ही लागू 25 प्रतिशत रिसिप्रोकल टैरिफ में 25 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि की गई है, जिससे कुल टैरिफ दर दोगुनी हो गई है। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ से सबसे अधिक और मुख्य रूप से श्रम प्रधान औद्योगिक एवं निर्यात क्षेत्र प्रभावित होंगे। मजदूर केंद्रित क्षेत्र, जैसे वस्त्र, ज्वेलरी (विशेष रूप से डायमंड ज्वेलरी), चमड़ा और फुटवियर से जुड़े उद्योग तथा मछली (सी-फूड) के निर्यातक सबसे अधिक प्रभावित होंगे । व्यापारियों एवं विश्लेषकों का मानना है कि, इस टैरिफ झटके से भारत की जीडीपी में में 0.8 प्रतिशत अंक तक गिरावट आ सकती है, वहीं, निर्यात में 20 से 30 प्रतिशत तक की ...