नई दिल्ली, अगस्त 27 -- अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इसके लिए सरकार की गलत विदेश नीति को जिम्मेदार ठहराया। खरगे ने बुधवार को दावा किया कि अमेरिकी टैरिफ की वजह से भारी संख्या में नौकरियां जाएंगी। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की 'दोस्ती को लेकर तंज कसा। साथ ही कहा कि टैरिफ के पहले झटके के रूप में, अकेले 10 क्षेत्रों में 2.17 लाख करोड़ रुपये तक का नुकसान होगा। आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए वह कोई भी 'व्यक्तिगत कीमत' चुकाने को तैयार हैं, लेकिन इस झटके को कम करने और उनकी आजीविका की रक्षा के लिए उन्होंने कुछ भी नहीं किया। जीडीपी एक प्रतिशत...