अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ के बाद से अलीगढ़ का हार्डवेयर निर्यात पटरी पर नहीं आ पा रहा है। अमेरिका निर्यात करने वाले निर्यातक परेशान हैं। अमेरिकी पार्टियों से निर्यातकों का संवाद लगातार चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। उत्पादन में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जो निर्यातक थर्ड पार्टियों को माल तैयार करने के लिए देते थे उनको भी काम नहीं मिल रहा है। नए आर्डर अभी तक अमेरिका से नहीं मिले हैं। ट्रंप सरकार ने 25 अगस्त के बाद भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दी थी। इससे भारत से जाने वाला हार्डवेयर अमेरिका में मंहगा हो गया था। भारतीय उत्पाद की कीमत बढ़ने के कारण बायरों ने माल मंगाना बंद कर दिया। 20 दिन से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन कोई हल नहीं निकला। केंद्र सरकार लगातार ट्रंप...