चित्रकूट, अगस्त 29 -- चित्रकूट संवाददाता। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित एक राष्ट्र, एक चुनाव कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ पंकज त्रिपाठी ने देश में निर्मित वस्तुओं के व्यापार को प्रोत्साहन देने व स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। कहा कि देश को सुदृढ़, समृद्ध एवं स्वावलंबी बनाने में व्यापार में सभ्यता परख स्वदेशी समान के माध्यम से आर्थिक विकास के नवीन आयाम स्थापित करने की वर्तमान समय में संकल्प की जरुरत और अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार की आर्थिक नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ को व्यापारी समुदाय के बीच समन्वय स्थापित कर जानकारी देने की जरुरत है। जिससे प्रदेश में व्यापारियों का झुकाव भाजपा के पक्ष में होगा। निरंतर संवाद, संपर्क व बैठकों के माध्यम से समन्वय का स्थापित होना बहुत आवश्यक ह...