न्यूयॉर्क, सितम्बर 26 -- नाटो महासचिव मार्क रट ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का अप्रत्यक्ष असर रूस पर पड़ रहा है। उन्होंने भारत पर तंज कसते हुए कहा कि नई दिल्ली की मॉस्को से लगातार बातचीत हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन को लेकर उनकी रणनीति पर स्पष्टीकरण मांगा है। रट ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान न्यूयॉर्क में सीएनएन से बातचीत में कहा, "ट्रंप के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का सीधा असर रूस पर हो रहा है। इसका मतलब है कि दिल्ली अब व्लादिमीर पुतीन से फोन पर बात कर रही है और नरेंद्र मोदी उनसे कह रहे हैं, 'मैंने आपका समर्थन किया था, लेकिन क्या आप मुझे फिर से अपनी रणनीति समझा सकते हैं क्योंकि अब अमेरिका ने मुझे 50 प्रतिशत टैरिफ स...