बागपत, अगस्त 13 -- बागपत। अमेरिकी ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ की घोषणा से निर्यातक दूसरे देशों में पैर जमाएंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए बागपत के उद्यमियों ने अमेरिका के अलावा जिन देशों में पहले से निर्यात कर रहे हैं, वहां पर बिजनेस बढ़ाने की दिशा में चिंतन कर रहे हैं। बागपत से अमेरिका को बड़े पैमाने पर निर्यात नहीं होता है। उद्यमियों की मानें, तो सालाना 200 से 300 करोड़ के बीच निर्यात होगा। ऐसे में नए देश में या फिर जिन देशों में पहले निर्यात कर रहे हैं, वहां पर बॉयर बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा की। कुछ दिनों बाद ही इसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया। 50 फीसदी टैरिफ लगने से भारत से अमेरिका जाने वाले उत्पादों की कीमत बढ़ जाएगी। अमेरिकी खरीदारों को भारतीय उत्पादों की अधिक कीमत चुकानी होगी।...