फरीदाबाद, अप्रैल 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिका द्वारा नए टैरिफ लागू करने की अवधि को 90 दिनों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला उद्यमियों के लिए राहत भरा रहा। व्यापारियों और निर्यातकों ने फैसले को व्यापारिक लचीलता बढ़ाने वाला कदम बताया। जिससे व्यापार में सुधार होगा। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में टेक्सटाइल, दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, कलपुर्जे और ऑटो पार्ट्स जैसे उत्पादों का बड़ा उत्पादन होता है। इन उत्पादों का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया जाता है। हाल ही में घोषित टैरिफ नीतियों के चलते व्यापारियों में चिंता का माहौल था, लेकिन अब अमेरिका द्वारा टैरिफ लागू करने की समय अवधि को 90 दिन आगे बढ़ाने से व्यापारियों को अपने ऑर्डर पूरे करने और आगे की रणनीति बनाने का समय मिल गया है। इसे लेकर उद्यमियों ने कहा कि ...