जमुई, अगस्त 27 -- जमुई/ झाझा। हिन्दुस्तान टीम अमेरिका द्वारा भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले सभी तरह के सामानों पर बुधवार से 50 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को कारोबारी जगत समेत सभी तबकों के लोगों ने अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। हालांकि,अधिकांश लोगों को केंद्र की मोदी सरकार पर भरोसा है कि आपदा को अवसर में बदलने का दमखम रखने वाली हमारी सरकार कोरोना,भारत-पाक युद्ध आदि की चुनौतियों से पूरी ताकत के साथ निपटने व उबरने में कामयाब रहने वाली केंद्र सरकार इस नई चुनौती से भी उतने ही बुलंदी से निपट लेने में कामयाब रहेगी। कारोबारियों का मानना व कहना था कि जमुई जिला मैन्युफैक्चरिंग की बजाय कंज्यूमिंग यानि वस्तुओं के निर्माण की बजाय उपभोग बहुल क्षेत्र है,इसलिए यूएसए की टैरिफ जमुई जैसे कंज्यूमिंग जिलों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। हां,देश से अमेरिका...