पटना, जनवरी 9 -- बिहार से लगभग एक दर्जन सामग्री अमेरिका भेजी जाती है। इनमें सबसे प्रमुख मखाना है। इसके अलावा जर्दालु व मालदा आम, लीची, हल्दी, कतरनी चावल की बड़ी मात्रा भी अमेरिका निर्यात होता है। भागलपुरी सिल्क, साड़ी और हैंडलूम के कपड़े, मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा कला, बांस और लकड़ी के उत्पाद की भी अमेरिका में खूब मांग है। कुछ मात्रा में यहां से चमड़े के जूते, घी और आंशिक मात्रा में डेयरी के उत्पाद भी वहां जाते हैं। बिहार से लगभग 300 करोड़ की सामग्री अमेरिका जाती है। टैरिफ से इसके प्रभावित होने की आशंका है। खासकर मखाना, जर्दालु व मालदा आम, लीची, हल्दी, मधुबनी पेंटिंग, भागलपुरी सिल्क के साथ-साथ अन्य हस्तशिल्प उत्पादों की मांग पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है। हाल के दिनों में बिहार की हल्दी की मांग अमेरिका में तेजी से बढ़ी है। बिहार के मखाना क...