नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Billionaire List: एलन मस्क समेत दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों को एक ही दिन में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है, जिससे टेक सेक्टर की अस्थिरता और टेस्ला के कमजोर प्रदर्शन की चिंताएं गहरा गई हैं​। टॉप- 10 अरबपतियों में मार्क जुकरबर्ग एकमात्र बड़े टेक लीडर हैं , जिन्होंने इस दिन लाभ कमाया, वह भी महज 335 मिलियन डॉलर का।एक दिन की गिरावट: शॉक वेव ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गुरुवार को एक ही दिन में एलन मस्क की संपत्ति में $20.5 बिलियन की गिरावट आई, जो इसी साल की सबसे बड़ी वन-डे डिक्लाइन मानी जा रही है​। ओरेकल के लैरी एलिसन को 10.8 अरब डॉलर का झटका लगा है। अब उनकी कुल संपत्ति 275 अरब डॉलर पर सिमट गई है। अमेजन के जेफ बेजोस ने $5.77 अरब गंवाए हैं। दुनिया के तीसरे नंबर के इस इस अरबपति का नेटवर्थ 259 अरब डॉलर रह गया ह...