वाशिंगटन, सितम्बर 22 -- अमेरिकी विदेश विभाग (स्टेट डिपार्टमेंट) के अधिकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि उनका प्रशासन न केवल अमेरिकी कूटनीति को कमजोर कर रहा है, बल्कि सुधारों के नाम पर इसे पूरी तरह नष्ट करने पर तुला हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 60 से अधिक राजदूत पद अभी भी खाली हैं, जिससे कूटनीतिक प्रयास बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। विभाग की यूनियन ने कर्मचारियों को ईमेल के माध्यम से चेतावनी दी है कि वे ट्रंप प्रशासन को कठोर सत्य बताने से संकोच कर रहे हैं। यह ऐसी परिस्थिति है जो पहले कभी नहीं देखी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कूटनीतिज्ञों को निर्देश दिया जा रहा है कि वे ट्रंप की पक्षपाती नीतियों के विरुद्ध कोई मत न व्यक्त करें, जिससे अमेरिकी विदेश नीति में पारदर्शिता का स्तर गिर गया है।व...