नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय निर्यात महासंघ (फियो) का कहना है कि अमेरिका द्वारा टैरिफ के साथ 25 फीसदी जुर्माना लगाए जाने से भारत के निर्यात क्षेत्र पर बड़ा असर पड़ेगा। फियो के अध्यक्ष एससी रल्हन ने अमेरिका द्वारा भारत से आयात पर 25अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि इसे भारतीय निर्यात क्षेत्र के लिए एक गंभीर संकट खड़ा होगा। उनका कहना है कि इस कदम से अमेरिका को होने वाले भारतीय निर्यात का करीब 55 फीसदी हिस्सा सीधे तौर पर प्रभावित होगा। अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 फीसदी पारस्परिक शुल्क से भारतीय निर्यातकों की लागत में अत्यधिक वृद्धि होगी, जिससे उन्हें उन देशों के प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले 30-35 फीसदी प्रतिस्पर्धात्मक नुकसान झेलना पड़ेगा, जिन देशों पर भारत की तुलना में शुल्क कम है। उन्हों...